India

Mar 23 2024, 16:04

मॉस्को पर 'इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों का हमला, 60 की मौत, पीएम मोदी बोले- हम रूस के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (23 मार्च) को मॉस्को के पास हुए आतंकी हमले की निंदा की। जिसमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए और लगभग 145 घायल हो गए। एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, "हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।"

उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में भारत सरकार और रूसी संघ के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।" हमलावर शुक्रवार को मॉस्को के एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और भीड़ पर गोलियों से हमला कर दिया, जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अत्यधिक सुनियोजित चुनावी भूस्खलन में सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के कुछ ही दिनों बाद एक निर्लज्ज हमले में 100 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम स्थल में आग लगा दी।

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर पोस्ट किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि छापे के बाद हमलावरों के साथ क्या हुआ, जिसकी राज्य जांचकर्ता आतंकवाद के रूप में जांच कर रहे थे।

India

Mar 23 2024, 16:02

भाजपा के दो उम्मीदवारों ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, BJP को लौटाया टिकट, बताई ये वजह

 आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. गुजरात के वडोदरा से सांसद रंजन भट्ट और साबरकांठा से भीखाजी ठाकुर ने अपना टिकट लौटा दिया. रंजन भट्ट ने निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, जिन्हें पार्टी ने लगातार तीसरी बार टिकट दिया था. वहीं भीखाजी की जाति को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि उन्हें चुनाव से दूरी बनानी पड़ी.

सांसद रंजन भट्ट ने एक्स पोस्ट में अपने फैसले का ऐलान किया और बताया कि वह निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने पोस्ट किया, "मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं." कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए थे. बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बगावत कर दी थी.

वडोदरा बीजेपी की सबसे सेफ सीट मानी जती है. रंजन भट्ट ने कहा, "मुझ पर गलत आरोप लगाए गए. मुझे हाई कमान ने कुछ नहीं कहा. मैंने खुद टिकट लौटाई है. जिस प्रकार के आरोप लगाए गए वैसा मैंने कुछ नहीं किया. इस प्रकार विरोध होने से अच्छा है कि मैं चुनाव न लड़ूं." रंजन भट्ट वर्तमान में वडोदरा से सांसद हैं. बीजेपी ने 2024 के चुनाव में रंजन भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया था. व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई हैं. उन्होंने पोस्ट किया, "मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं."

साबरकांठा से उम्मीदवार भीखाजी ठाकुर ने बीजेपी को अपना टिकट लौटा दिया है. उन्होंने भी चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. उनकी जाति को लेकर विवाद चल रहा है. भीखाजी ठाकुर स्थानीय लोगों मे भीखाजी डामोर के नाम से पहचाने जाते थे. उनको टिकट मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा उठा था. आज अचानक उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी. दो बार से सांसद दीपसिंह राठौड़ की टिकट काटकर भीखाजी ठाकोर को टिकट दी गई थी. साबरकांठा सीट पर कांग्रेस ने आदिवासी नेता डॉक्टर तुषार चौधरी को उतारा है.

India

Mar 23 2024, 16:00

होलिका दहन पर ऐसे करें पूजा, जानिए, पूजन में कोन बातों का रखें खास ख्याल और पूजन सामग्री

होली हिन्दुओं में प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस साल, होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। यह रंगों का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के महीने में उत्साह से मनाया जाता है। होली का त्योहार होलिका दहन से शुरू होता है, जिसके बाद अगले दिन रंग और गुलाल के साथ खेला जाता है। जानिए, होलिका दहन की पूजा-विधि... 

होलिका दहन पर पूजा विधि:

सामग्री

गेहूं की बालियाँ

गंगाजल

रोली

मौली

चंदन

हल्दी

अक्षत

फूल

फल

मिठाई

पान

सुपारी

नारियल

धूप

दीप

लकड़ी

गोबर के उपले

रंग

विधि

होलिका दहन से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

पूजा स्थान पर लकड़ी और गोबर के उपलों का ढेर बनाकर उस पर होलिका और प्रह्लाद की प्रतिमा स्थापित करें।

गंगाजल छिड़ककर होलिका और प्रह्लाद की प्रतिमा को पवित्र करें।

रोली, मौली, चंदन, हल्दी, अक्षत, फूल, फल, मिठाई, पान, सुपारी, नारियल, धूप और दीप से होलिका और प्रह्लाद की प्रतिमा का पूजन करें।

'ऊँ नमो भगवते रुद्राय' मंत्र का जाप करें।

होलिका दहन के समय, परिक्रमा करते हुए 'होलिका दहन मंत्र' का जाप करें:

होलिका दहन मंत्र

ॐ जय जय प्रह्लाद भक्त, जय जय विष्णु भक्त।।

होलिका दहन करत हैं, पापों का नाश,

दुष्टों का नाश, शत्रुओं का नाश।।

होलिका दहन के बाद, प्रसाद ग्रहण करें और सभी को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दें।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त देखकर पूजा करें।

पूजा करते समय मन में भक्ति और सकारात्मक भावनाएं रखें।

होलिका दहन के बाद, घर में गंगाजल का छिड़काव करें।

अगले दिन, रंगों से खेलने के बाद, स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

होलिका दहन का महत्व

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रेरणा देता है कि हमें सदैव सत्य और न्याय के पक्ष में खड़ा रहना चाहिए। होलिका दहन के दिन, हम अपने अंदर के नकारात्मक विचारों और भावनाओं को भी जला देते हैं।

India

Mar 23 2024, 13:45

वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी

#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।

सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया

सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट

सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। 

मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।

India

Mar 23 2024, 12:05

महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

#cbi_action_against_mahua_moitra_raid_at_many_places 

कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, सीबीआई मोइत्रा के आवासों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कोलकाता तथा अन्य स्थानों पर भी कैश फॉर क्वेरी मामले में छापे मारी कर रही है। सीबीआई ने गुरूवार 21 मार्च को ही महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एंटी-करप्शन संस्था लोकपाल के निर्देशों पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को महुआ से जुड़े कोलकाता सहित कई अन्य लोकेशन में रेड की। महुआ मोइत्रा के साथ ही उनके पिता के आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित महुआ के पिता दीपेन्द्रलाल मोइत्रा के फ्लैट पर भी सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने शनिवार को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले में कोलकाता सहित कई स्थानों पर पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के परिसरों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में मोइत्रा के आवास पर पहुंचीं, तलाशी कार्यवाही की जानकारी दी और ऑपरेशन शुरू किया।

हालांकि, महुआ मोइत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने उनके पिता के घर पर छापा मारा है लेकिन ये छापेमारी कैश फॉर क्वेरी मामले में नहीं बल्कि किसी और मामले में हैं।

बता दें कि पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल का आरोप लगाया था। जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की। लोकपाल ने सीबीआई को मामले में शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है. लोकपाल पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि एक सांसद के रूप में मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप ठोस सबूतों और गंभीर हैं। ऐसे में सच का पता लगाने के लिए इसकी गहन जांच होना जरूरी है।

India

Mar 23 2024, 12:54

मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, 60 लोगों की मौत,145 लोग जख्मी*

#russia_moscow_concert_hall_blast_many_death 

रूस की राजधानी मास्को में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार शाम एक कॉन्सर्ट हॉल में हमला हुआ। यहां पहले कुछ धमाकों के बाद जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस हमले में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, करीब 145 लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि कन्सर्ट हॉल में चार-पांच आतंकी घुसे थे। उनके हाथों में ऑटोमेटिक कलाश्निकोव राइफलें थीं। रूसी जांच एजेंसी ने राइफल और उससे चलाई गई गोलियों की तस्वीरें जारी की हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा देश के चुनावों में भारी जीत के बाद सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के कुछ दिनों बाद यह भीषण हमला हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, हमलावर सेनी की वर्दी में थे। वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई। हमलावरों ने क्रोकस सिटी हॉल पर ग्रेनेड भी फेंका, जिससे मॉल में भयंकर आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि बॉडी कवच पहने और असॉल्ट राइफल से लैस तीन से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को मॉस्को के एक मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद वहां आग लग गई। इन हमलावरों ने संगीत समारोह में आए लोगों को निशाना बनाया।

इस हमले के बाद रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने कहा कि मॉस्को क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसिया जरूरी कदम उठा रही हैं। साथ ही वहां फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम भी जारी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक हमलावर भी दिखाई दे रहा है। इस हमले के बाद मॉस्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर 50 से अधिक एंबुलेंस की टीमों को भेज दिया गया है। वहीं क्रोकस सिटी हॉल के बेसमेंट से अबतक 100 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। 

अमेरिकी दूतावास ने हमले की जताई थी आशंका

अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि इन बम धमाकों के के पीछे आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट)- खोरासान का हाथ होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की थी कि आईएस के आतंकवादी रूस पर हमले की साजिश रच रहे हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, इसे लेकर उसने जिम्मेदारी निभाते हुए अपने नागरिकों और रूस के अधिकारियों को चेतावनी जारी की थी। हालांकि इसके बावजूद आईएस-खोरासान ने इस हमले को अंजाम दिया।

India

Mar 23 2024, 10:19

28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे केजरीवाल, जानें ईडी ने कोर्ट में क्या कहा, जिसके आधार पर भेजे गए रिमांड पर

#arvindkejriwaledcustodyrouseavenuecourt_order

दिल्ली आबकारी नीति मामले में फंसे मुख्यमंत्री केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। इस मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं। इनमें मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन शामिल हैं।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डिजिटल डिवाइस से मिले डेटा और जांच से जुड़े दूसरे मटेरियल से आमना-सामना कराने,आबकारी घोटाले में उनकी भूमिका के बारे में गहन जांच के लिए, अपराध से अर्जित बाकी आय का पता लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक की कस्टडी में भेजा जा रहा है। 

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने अपने फैसले में कहा पेश मामले में साक्ष्यों व गवाहों के बयानों को देखने के बाद वे महसूस करती हैं कि आरोपी केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। उन्होंने ईडी के उस तर्क को स्वीकार कर लिया कि मामले की गंभीरता व अन्य आरोपियों के समक्ष आमना सामना करवाना जरूरी है ताकि सभी तथ्यों को खुलासा हो सके।

पूछताछ के दौरान होगी सीसीटीवी कवरेज

राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ऐसी जगह पर होगी जहां सीसीटीवी कवरेज हो। सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखा जाए। शाम 6 से 7 बजे के बीच अरविंद केजरीवाल अपने दो वकीलों से आधे घंटे तक मुलाकात कर पाएंगे। इस दरमियान वो अपने घरवालों सुनीता केजरीवाल और बिभव कुमार से भी आधे घंटे मिल पाएंगे

बीमारी का हवाला दे केजरीवाल ने मांगी कुछ खास सुविधा

सुनवाई के दौरान ही केजरीवाल ने कोर्ट को अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कुछ खास सुविधा देने की मांग को लेकर अर्जी लगाई, जिसे अदालत ने झट से मान लिया।अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट को बताया कि वह हाइपरग्‍लेसीमिया (Hyperglycemia) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी तरफ़ से एक एप्लीकेशन कोर्ट में दाख़िल की गई थी कि उन्हें ज़रूरी दवाओं के साथ-साथ उपचार के हिसाब से घर का खाना खाने की इजाज़त दी जाए। राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी दवाएं और ट्रीटमेंट ज़रूरत अनुसार चलता रहे। साथ ही मेडिकल एडवाइस के आधार पर केजरीवाल को भोजन दिया जाए. कोर्ट ने आगे कहा कि यदि ईडी चिकित्सकीय रूप से अनुशंसित भोजन प्रदान करने में असफल होती है, तो उन्हें (अरविंद केजरीवाल) घर से खाना लाने की अनुमति दी जाए।

ईडी ने 2 नवंबर, 2023 को भेजा था पहला समन

बता दें कि केजरीवाल को आबकारी मामले में ईडी ने 2 नवंबर 2023 को पहली बार समन भेजा था। केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताते हुए पेशी पर जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ईडी समन पर समन भेजती गई और केजरीवाल पेश होने से इनकार करते रहे और जांच एजेंसी पर आरोप लगाते रहे। ईडी की ओर से केजरीवाल को 10 बार समन भेजा गया। ईडी की ओर से दूसरा समन 21 दिसंबर 2023, तीसरी 3 जनवरी, चौथा 18 जनवरी, पांचवां 2 फरवरी, छठा 19 फरवरी, सातवां 26 फरवरी, आठवां 4 मार्च और 9वां 21 मार्च को भेजा गया। ईडी की ओर से 9 समन भेजे जाने का विरोध करते हुए केजरीवाल हाई कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां से उनको कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद ईडी गुरुवार को 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची। घर की तलाशी ली और पूछताछ करने के बाद रात करीब 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

India

Mar 22 2024, 19:53

ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी के बीच नहीं बनी बात, दोनों दल अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव

#bjp_will_contest_elections_alone_in_odisha_no_agreement_with_bjd

400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी को ओड़िशा में निराशा हाथ लगी है। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) के बीच विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर समझौता नहीं हो पाया है। अब गठबंधन नहीं होने की स्थिति में दोनों पार्टियों ने राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

ओडिशा में बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। मनमोहन समाल ने ट्वीट कर कहा कि, विगत 10 वर्षों से नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा की बीजेडी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। 

उन्होंने कहा कि अनुभव में आया है कि देशभर में जहां भी डबल इंजन की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढे हैं, लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा-अस्मिता, ओड़िसा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं। उन्होंने कहा कि4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी के एनडीए में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें थी। हालांकि, अब साफ हो गया है कि दोनों पार्टियां अकेले-अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगी।

India

Mar 22 2024, 19:15

मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मच गया हड़कंप, कोई हताहत नहीं

मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान गोदान (मुम्बई LTT--गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर वाली लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। 

आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन के बाकी हिस्सों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया गया। पूरा मामला दोपहर तीन बजे का बताया जा रहा है। वहीं इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है।

India

Mar 22 2024, 19:06

पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से हुए सम्मानित

#pmmoditoreceivebhutanhighestcivilian_honour

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर हैं। भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं। पीएम मोदी को वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने देशवासियों को समर्पित किया सम्मान

इस सम्मान को पाने के बाद पीएम मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि ‘भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं। इसके साथ ही भारत और भूटान के बीच कुल 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ये सभी समझौते पेट्रोलियम, ऊर्जा, खेल, मेडिकल प्रोडक्ट की टेस्टिंग से जुड़े हुए हैं।

सिर्फ चार लोगों को मिला है यह सम्मान

अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है। ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो पुरस्कार के पिछले प्राप्तकर्ताओं में 2008 में भूटान की रानी दादी आशी केसांग चोडेन वांगचुक शामिल हैं। इस सम्मान को 2008 में जे थ्रिज़ुर तेनज़िन डेंडुप (भूटान के 68वें जे खेंपो) और 2018 में जे खेंपो ट्रुलकु न्गावांग जिग्मे चोएद्रा को प्रदान किया गया। जे खेंपो भूटान के केंद्रीय मठ निकाय के मुख्य मठाधीश हैं।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। पीएम मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी ने अपनी राजकीय यात्रा शुरू करते हुए शुक्रवार को थिंपू में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। 

गौरतलब भारत और भूटान के बीच 1968 से राजनायिक रिश्ते हैं। भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, भारत और भूटान के नेताओं के बीच यात्राएं पहले भी होती रही हैं। साल 2013 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भूटान नरेश भारत आए थे। इसके अलावा भूटान के 5 साल प्लान में भारत 1961 से मदद करता आ रहा है।